वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का सर सुन्दरलाल चिकित्सालय एक बार फिर से चर्चा में है। यहां चिकित्सालय में स्थित उमंग फार्मेसी में कार्यरत कर्मचारियों और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंची और मामले को संभाला।
सर सुन्दरलाल अस्पताल स्थित उमंग फार्मेंसी में दवा लेने पहुंचे बीएचयू के बीरला C हॉस्टल में रहने वाले छात्र अभिषेक ने काउंटर पर हांथ रख दिया, जिसके बाद फार्मेंसी के कर्मचारियों ने छात्र को ऐसा करने से मना किया। जब अभिषेक ने कर्मचारियों की बात नहीं मानी तो आरोप है कि वहां के कर्मचारियों ने छात्र के साथ अभद्र व्यवहार किया। जानकारी मिलने पर हॉस्टल के अन्य छात्र भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी और फार्मेंसी में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद अस्पताल परिसर में मरिजों और उनके तिमारदारों में भगदड़ मच गई। प्रोक्टोरियल बोर्ड ने इसकी सूचना लंका पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलते ही लंका के साथ-साथ कई अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला।
