लखीमपुर खीरी। अभी तक आपने लोगों को दावत करते सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा है कि हाथी भी दावत करते हैं। जी हां हाथियों के दावत का कुछ ऐसा ही नज़ारा दुधवा नेशनल टाइगर पार्क में देखने को मिला। जहां, हाथियों ने दावत का जमकर मजा लूटा।
दरअसल लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर नेशनल पार्क में हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर तीन दिनों का कैंप लगाया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 2 दिनों तक हाथियों का डी वार्मिंग कोर्स कराया गया। तीसरे दिन इन हाथियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दावत दिया गया। इस दावत का आयोजन सिर्फ हाथियों के लिए किया गया था, जिसमें हाथियों के मनपसंद खाना जैसे गन्ना, गुड़, केला, अनानास और तरह तरह के अनाज रखे गए थे।
सुबह से ही हाथियों को सजा सवार कर तैयार किया गया। जैसे ही मेजबान बने पार्क के अधिकारी ने हाथियों को दावत के लिए आमंत्रित किया हाथी चिंघाड़ते हुऐ दावत के लिए लगी मेजों पर आकर अपने मनपसंद व्यंजन पर टूट पड़े। हाथियों ने दावत का जमकर मजा लूटा।
वहीं आसाम से आए डॉ परीक्षित ने सभी 25 हाथियों का परीक्षण कर फिट घोषित कर दिया। वहीं फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि हाथियों के दावत का आयोजन पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार किया गया है। हाथी हमारे लिए बहुत मददगार हैं वो हमारे साथ पेट्रोलिंग में साथ देते हैं तो हमें भी उनके लिए समय समय पर इस तरह से आयोजन करते रहना चाहिए।
