जौनपुर। यूपी में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजा बाजार गांव का है जहां एक पुत्र ने जमीनी विवाद को लेकर अपने पिता को गोली मार दी, जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि बदमाशो ने घटना को उस वक़्त अंजाम दिया जब वो वृद्ध घर के बाहर टहल रहा था। तभी अज्ञात बदमाशों ने आकर गोली चला दी और मौके से वो फरार हो गए।
वहीं वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस घटना का कारण पता करनें में जुट गयी है ।
