चंदौली। जिले में लगातार शराब की खेप के बाद अब नकली सीमेंट बनाने वाले कारखाने का खुलासा हुआ है। कारखाने में नामी कंपनियों के नकली सीमेंट बनाए जाते थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर 200 बोरी नकली सीमेंट बरामद किये है।
मामला पड़ाव के फतेहाबाद गांव का है, जहां बीती सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि जैनुदीन नामक व्यक्ति फतेहाबाद गांव में नकली सीमेंट बनाने का काम करता है। जिस पर डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी और वहां से 200 बोरी नकली सीमेंट और भारी मात्रा में नकली सीमेंट के खाली बोरे बरामद किये।
