रिपोर्ट- जौनपुर
जौनपुर। होली के नजदीक आते ही अवैध शराब का कारोबार शुरू हो गया है। होली के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
मामला चन्दवक क्षेत्र का है, जहां आबकारी अधिकारी और उनकी टीम दबिश देने गांव हिसामपुर गयी थी। आबकारी टीम ने दबिश देकर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही कच्ची शराब बनाने वाली भठी को भी नष्ट किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 23 मुकदमे दर्ज है।
जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने कहा कि होली के आते ही बाजारों में शराब की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और नकली शराब की आपूर्ति ज्यादा होने लगती है। इसी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
