श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार आधी रात में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं जिनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
बता दें कि सुरक्षा बल जब अनंतनाग के बिजबेहरा स्थित गुंडबाबा संगम में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तो उसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और लश्कर के दोनों आतंकी ढेर हो गए।
आये दिन ही इस तरह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकी ढेर होते ही रहते हैं। हमारे सुरक्षा प्रहरी बड़ी मुस्तैदी के साथ सीमा पर रहकर देश की रक्षा में अपना जी जान से लगे रहते हैं।
