ब्यूरो रिपोर्ट। संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली इलाके में देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक दारोगा घायल हो गया जबकि पुलिस की फायरिंग में 15 हजार रुपये का इनामी शातिर बदमाश घायल हो गया। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि गुन्नौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर बाइक पर सवार होकर इलाके में गोवंश पशु वध की वारदात को अंजाम देने के लिए जाने वाले हैं। इसके बाद ही दारोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग में लग गयी। पुलिस ने सामने से आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और बाइक की रफ्तार बढ़ा कर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए जवाब में फायरिंग की,जिसमें एक बाइक सवार बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी उतरकर जंगल में भाग निकला।
वहीं मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से दारोगा वीरेंद्र सिंह भी घायल हो गए। घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें बदमाश ने अपना नाम जाकिर उर्फ चूहा निवासी नखासा बताया। जाकिर के खिलाफ गोवंश पशु वध सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है। दारोगा वीरेंद्र सिंह का भी इलाज कराया जा रहा है।
