वाराणसी। अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए वाराणसी पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन मोड पर दिखाई पड़ रही है। ताजा मामला शहर के कैंट थाने इलाके का है, जहां पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है।
कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच चल रही मुठभेंड से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। दोनों ओर से जबरजस्त फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन से भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने जब रोकना चाहा तो उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी मोर्चा खोल दिया है।
