चन्दौली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज पं दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल के बाकले अधिकारी क्लब में ‘इच फॉर ईकुअल’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में महिला रेलकर्मियों ने अपने विचार रखें। साथ ही कार्यालय कार्य के संबंध में समाज में उनकी स्थितियों के विषय पर अपना व्यक्तिगत पक्ष रखते हुए अपनी बातों को भी रखा।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि मंडल के महिला कर्मचारियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बहुत बड़े-बड़े काम किये हैं, महिला रेलकर्मी किसी भी तरह से पुरूष रेलकर्मियों से कम नहीं हैं।
साथ ही ये भी कहा कि मंडल में कार्यरत महिला रेलकर्मी जहां कार्यालय का कार्य सफलता पूर्वक कर रहीं हैं, वहीं मंडल के वर्कशाप आदि जगहों पर भी कठिन कार्य जहां शारिरीक परिश्रम के कार्य हैं उनको भी सफलता पूर्वक एवं लगन से कर रही हैं। हमें उन महिलाओं पर गर्व है और जो समाज के लिए मिशाल एवं प्रतीक के रूप में कार्य कर रही हैं तथा अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है।
