वाराणसी। शादी विवाह में ड्रोन कैमरों के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसके बावजूद प्रशासन की धज्जियां तेजी से उड़ाई जा रही है। जबकि प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किया गया था कि यदि किसी को भी ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करना है, तो वो बकायदा प्रशासन से अनुमति लेकर कैमरे का इस्तेमाल कर सकता है।
शहर में अभी भी कई ऐसी जगह है, जहां बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे तेजी से उड़ाए जा रहे है। ऐसा ही ताजा मामला लंका थाना अंतर्गत नरिया के चौधरी लॉन में देर रात एक ड्रोन कैमरे से एक शादी समारोह में शूट किया जा रहा था। वो भी जिला प्रशासन के अनुमति के बिना।
गौरतलब है कि अपर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था कि ड्रोन कैमरे का संचालन बगैर अनुमति के प्रतिबंधित है। शादी-विवाह या अन्य किसी कार्यक्रम में बगैर अनुमति ड्रोन कैमरे के उपयोग पर सबके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
