ब्यूरो रिपोर्ट। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप का पीएम मोदी ने स्वागत किया, जिसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी साबरमती आश्रम पहुंचे ,जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया ।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने साबरमती आश्रम पहुंचकर पूरे आश्रम को देखा और उन्होंने चरखा भी चलाया। ट्रंप ने साबरमती आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में लिखा,’मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद।’ इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं। जहां ये नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली भी आएंगे। इतना ही नहीं वो आगरा में ताज का दीदार भी करेंगे। ट्रंप के इस दौरे से दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते भी होने के आसार हैं। साबरमती आश्रम के बाद ट्रंप का रोड शो मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना होगा। यहां ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते के बाद वह लंच करेंगे और फिर ताजमहल देखने के लिए आगरा रवाना हो जाएंगे।
