वाराणसी। वाराणसी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 4 दिनों में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। उसको देखते हुए जिलाधिकारी ने वाराणसी की नगर निगम सीमा में आने वाले क्षेत्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है कि बुधवार 29 अप्रैल को किसी भी प्रकार की दुकानों को नही खोला जाएगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार आ रहे नए मामले को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने फैसला लिया है कि वाराणसी नगर निगम सीमा यानी कि वाराणसी के शहरी इलाकों में बुधवार 29 अप्रैल को सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा बैंक में भी केवल सरकारी काम ही किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे लोग जो सरकारी कार्य वाले हैं, सामाजिक भोजन पैकेट देने वाली संस्था को छूट दी गयी है। उसके अलावा दूध की होम डिलीवरी भी सुचारू रूप से चालू रहेगी। सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल भी खुले रहेंगे। इसके अलावा जितने भी पास जारी किए गए हैं उन सभी को बुधवार के लिए निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के लिए बुधवार को नया आदेश जारी किया जाएगा। इस दौरान शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति केवल मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही प्रवेश कर सकेंगे, नहीं तो उनके खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह केवल शहर की सीमा के लिए आदेश हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान पहले की तरह ही यथावत खुलती रहेंगी। कोरोना वायरस को लेकर के जिलाधिकारी ने यह फैसला किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को जिले में कुल 12 मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर वाराणसी में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 49 के करीब पहुंच चुकी है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 8 ठीक होकर घर जा चुके हैं।अभी भी जिले में 40 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
