वाराणसी। गुरुवार को रायफल क्लब में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीडिया से मुखतिब होते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ पर शुक्रवार नौ अगस्त को संपूर्ण प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण होना है। इस दौरान काशी में 25 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 25 लाख पौधे को वन विभाग, उद्यान विभाग उपलब्ध करा रहा है जिसमे लगभग 30 लाख पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसे निजी जमीनों के साथ साथ सभी सरकारी विभागों व गांवों व अन्य जगहों में भी लगाया जाएगा। जिसमें काशी शहर की एक बड़ी भागीदारी होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि काशी में गांधी उपवन की स्थापना की जा रही है वहां पर भी लगभग 5500 वृक्षों को लगाये जाने की योजना चल रही है। इसके अलावा काशी में जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर वृक्षारोपण होना है।
इसके साथ ही पंचवटी भी हर गांव में स्थापित किया जायेगा।वहीं गांव में ऐसी भी सुविधा होगी जहां लोग बैठ सकें व बच्चे खेल सकेंगे।साथ ही उन्होने कहा कि काशी में बहुत से कार्य ऐसे होंगे जिनका लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही जगह जगह कार्यक्रम होंगे जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल रहेगें। वहीं कई ऑर्गेनाइजेशन भी इसमें शामिल होंगे। गौरतलब है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचवटी बनाने का प्लान किया जा रहा है जिसमें डीएम की अध्यक्षता में पौधरोपण का कार्यक्रम होगा। साथ ही इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराने की पूरी कोशिश की जाएगी ।
पिछले 1 साल से इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है व इसकी निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया जिनको इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
