जौनपुर। मोहर्रम का त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर के हर नगर इलाकों में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी संग एसपी और भारी पुलिस बल मौजूद रही।
इस दौरान लोगों में आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाए जाने के लिए अपील किया गया। त्योहार में कोई खलबली और न ही कोई वाद-विवाद हो इसके लिहाज से प्रशासन पहले से ही सतर्क है। जिले के लोगों से जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि किसी भी तरह का कोई भी कानून हाथ में लेने से बचे। कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सोमवार को खेतासराय में पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के साथ लोगों में फ्लैग मार्च किया गया। खेतासराय का यह काफी सेंसेटिव मोहल्ला है। मोहर्रम के मद्देनजर हम लोगों ने फ्लैग मार्च किया है।
