
सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, वाराणसी।
वाराणसी। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसे देखते हुए डीएम सुरेंद्र सिंह ने आदेश दिया है कि 27 और 28 सितम्बर को सभी स्कूलों को बंद रखा जाए।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जो बच्चे शुक्रवार को स्कूल पहुंच गए हैं, स्कूल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर उन्हें सुरक्षित घर तक भी पहुंचाए।
डीएम ने कहा है कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी राजकीय,परिषदीय एवं समस्त बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूल अत्यधिक वर्षा के कारण बंद रहेंगे।क्योंकि बच्चों के जीवन पर किसी प्रकार का कोई संकट न पड़े।
