जौनपुर। जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक से सभी बैरकों की तलाशी ली जाने लगी। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। इस दौरान डीएम सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहें।
डीएम के मौजूदगी में जिला जेल के सभी बैरकों की तलाशी ली गई। घंटों चली तलाशी से कैदियों में हड़कंप मच गया। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ।
बता दें कि जिला जेल कुख्यात अपराधियों के चलते सुर्खियों में है। जिला जेल में बांग्लादेश के 2 आतंकवादी भी बंद हैं। वहीं आए दिन हो रही हत्याओं का कनेक्शन भी जेल से जोड़ के देखा जा रहा था। इसके चलते जिला जेल में तलाशी ली गई।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगाली ने बताया कि हमें लगातार सूचना मिल रही थी कि जेल में आपत्तिजनक समान है, जिसको लेकर जिला जेल में तलाशी की गई, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
