गाजीपुर। कुछ अराजक तत्वों ने गुरुवार की सुबह शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसके बाद ग्रामीणों ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल को भी क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है।
मामला कोल थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव के सर्वोदय इंटर कॉलेज में बने शिव मंदिर का है। रोज की भांति जब लोग सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में तोड़फोड़ देखकर अचम्भित रह गए। गांव वालों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में घुस कर मंदिर को क्षति पहुंचाई है। जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है, बाकी लोगों की तलाश जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही सभी आरोपी हिरासत में होंगे।
