मथुरा। विवादित बयानों व अपने बड़बोलेपन से पहचाने जाने वाले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मथुरा पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं। अपने चुनाव के समय में जनता से जो काला धन लाने का वादा किया था और साथ ही कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे और देश से भ्रष्ट्राचार समाप्त किया जायेगा। मोदी जी ने सिर्फ झूठ बोल कर जनता से विश्वासघात किया है।
दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि आज देश की स्थिति काफी गंभीर है। हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं। ऑटो सेक्टर में काफी मंदी का असर देखने को मिल रहा है। साथ ही कहा कि पूर्व सांसद चिन्मयानंद स्वामी पर एक छात्रा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भी आखिर सरकार उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव कांड को लेकर भाजपा के विधायक के ऊपर कार्रवाई की थी। उसी तरह इस मामले को भी संज्ञान में लेने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट को स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नई ट्रैफिक प्लान जिस तरह से 20हजार की स्कूटी पर 25 हजार का चालान काटा जा रहा है, जो सरासर गलत है।
