ब्यूरो डेस्क। दिल्ली हिंसा में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं बहुत सारे लोगों का घर दंगाईयों ने बर्बाद कर दिया। दिल्ली सरकार की तरफ से पीड़ितों के लिए कैंप की व्यवस्था की गई है, जिसमें दंगा पीड़ित लोग शरण लिए हुए है, लेकिन अब उनके ऊपर भी कुदरत कहर बरपा दिया है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद राहत कैंप में रह रहें हिंसा पीड़ित लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारी बारिश के चलते कैंप के अंदर पानी भर गया है, जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं तेज बारिश ने दिल्ली सरकार के बदइंतजामी की पोल खोल कर रख दी है। दिल्ली सरकार ने जो राहत कैंप बनवाया है वो कपड़ों का है। बारिश की वजह से कैंप के अंदर पानी भर गया। इस कैंप में हिंसा से पीड़ित काफी लोग शरण लिए हुए है।
