रिपोर्ट: राहुल पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से रंगाई-पोताई कर रहें पिता-पुत्र की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मदाबाद ब्लॉक के पास डॉक्टर भगवान राय के मकान में युसूफपुर कोठिया निवासी मुहर्रम अली अपने 18 वर्षीय पुत्र सगीर के साथ रंगाई-पोताई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दोनो की मौत हो गयी।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।
