वाराणसी। बाबतपुर में बड़ागांव थाना क्षेत्र के नारायणपुर, चंदीपट्टी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का शव मिला। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों और पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके से पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजी सराय गांव निवासी राजेश (40) राजगीर मिस्त्री का काम करता था। बीते शनिवार की सुबह मजदूरी करने के लिए घऱ से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
वहीं तड़के सुबह निर्माणधीन मकान का मालिक जब अपने मकान पर पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि कमरे के अंदर कोई सो रहा है। इस पर मनोज ने राजेश को उठाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं उठा। इसकी सूचना उसने पुलिस और स्थानीय लोगों की दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय लोग आ पहुंचे।
