वाराणसी। रोहनिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पेड़ से अधेड़ की लाश लटकती हुई मिली। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के स्थानीय हाइवे के किनारे निविया भदवर गांव का है, जहां मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा कि एक 40 वर्षीय अज्ञात का शव एक पेड़ से लटक रहा है। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि सर्वप्रथम घटना आत्महत्या लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मृतक की शिनाख्त की जाएगी।
