चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस के कमरे में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितयों मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कमरे से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने बिना वैध आईडी के कमरे को बुक कराया था और पुलिस अभी मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस ने यह भी बताया कि घटनाक्रम को कई पहलुओं से देखा जा रहा है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
