वाराणसी। एक बार फिर पुलिस को मिली डबल सफलता। एक साथ तीन सरगना साथ में पकड़ाए। अभी हाल ही के दिनों में पाण्डेयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
पिछले दिनों पाण्डेयपुर में बदमााशों ने अरविंद मौर्या नामक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिसका मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुआ है। साथ ही घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा भी बरामद हुआ है।
इसके अलावा गत वर्ष वरूणा कारिडोर से चोरी की गयी जेसीबी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी के साथ एक और बदमाश गिरफ्तार हुआ है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
