रिपोर्ट- मोहम्मद ऑसिफ
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को जैतपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, चौकाघाट प्रभारी अतुल कुमार व सरैयां चौकी प्रभारी दीपक रनौत टीम मिलकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चेकिंग में एक शातिर बदमाश हाथ लगा जो भागने की फिराक में था। पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी जैतपुरा ने वर्कआउट के दौरान मीडिया को बताया कि यह एक टॉप टेन का शातिर अपराधी है। जो फिरौती लेकर लोगों की हत्या करता था। मंगलवार की सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान एक बाइक सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन युवक नहीं रूका और भागने लगा जब पुलिस ने उसका पीछा किया जो वह पुलिस पर गोली चला दिया।
गोली चलाकर भागते समय बदमाश अचानक से जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस ने धर-दबोचा। पकड़े गए बदमाश का नाम एजाज उर्फ सोनू है। जो नक्खीघाट के थाना जैतपुरा का निवासी है। पकड़ा गया अभियुक्त 2013 में हत्या के आरोप में भी जेल जा चुका है। साथ ही 2018 में भी जेल जा चुका है। जो कई हत्याओं में लिप्त है। साथ ही 2016 में जिला जेल के बवाल के मामले में आजमगढ़ जेल में बंद रहा है। इस टॉप 10 शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक अदद देशी तमंचा और जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
