बुलंदशहर। जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन में दिख रही है। लगातार यूपी पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहीम में अपराध जगत के लिए काम करने वाले लोगों की कमर टूट रही है। मामला है जिले की गुलावठी थानाक्षेत्र का है, जहां पुलिस की सक्रियता से मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात गुलावठी पुलिस की गौकशी करते समय गौकशों से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर देखते ही फायर झोंक दिया। पुलिस की सतर्कता से जबाबी कार्यवाही में एक आरोपी मुन्नन को टाँग में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि मौके से फरार तीन आरोपीयों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिक्षक संतोष सिंह ने बताया कि घायल बदमाश मुन्नन के कब्जे से अवैध हथियार तथा गौवध करने के उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी मुन्नन पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमों दर्ज है। मुन्नन थाना गुलावठी में 3 दिन पूर्व हुई गोकशी का मुख्य आरोपी है, जिसके द्वारा पिछले 10 वर्षों में 1000 से भी ज्यादा गौवंशों की हत्या की है। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में NSA की कार्यवाही भी हो चुकी है।
