वाराणसी। कोरोना का दंश झेल रहे काशी वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वैक्सीन की पहली खेप वाराणसी पहुंच चुकी है। विस्तारा एयरलाइंस से सुबह करीब 1 लाख 60 हजार कोरोना वैक्सीन को लेकर विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची, जिसे शहर में बने कोल्ड चेन तक पहुंचाया जा रहा है।
निर्धारित समय से पहले ही वैक्सीन की पहली खेप वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची। जानकारी होने के साथ ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। वहीं वैक्सीन को विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोल्ड चेन तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है। मुंबई से वैक्सीन लेकर विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 621 वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वैक्सीन को अधिकारियों की निगरानी में वैन में रखकर कोल्ड चेन तक पहुंचाया जा रहा है।
