वाराणसी। पूरे देश में कोरोना को लेकर डर की स्थिति बनी हुई है। हर कोई कोरोना से बचने के इंतज़ाम में लगा हुआ है, वहीं पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो मंत्रों के द्वारा कोरोना का इलाज करने का दावा कर रहा था। पुलिस ने उसके घर से पम्पलेट भी बरामद किया है।
बता दें कि वाराणसी के सत्यम नगर कॉलोनी में रहने वाले संजय तिवारी नाम के व्यक्ति ने कोरोना के इलाज को लेकर बकायदे पम्पलेट छपवाया था, जिस पर लिखा था कि मंत्रों द्वारा कोरोना का इलाज संभव है। इतना ही नहीं खुद को ज्योतिषाचार्य बताने वाला यह व्यक्ति ने दावा किया कि वह मंत्रों के जरिए कोरोनावायरस का इलाज कर सकता है। यही नहीं इसके साथ ही उसने कहा यदि किसी को कोरोना वायरस नहीं भी हुआ है तो उसे इन मंत्रों से यह बीमारी नहीं होगा। इस व्यक्ति ने बकायदे पम्पलेट छपवाकर कई मोहल्ले में उसको बंटवाया भी था।
वहीं जब इस बात की खबर वाराणसी पुलिस को जब इस फर्जी बाबा के बारे में पता चला तो आनन-फानन में इसका पता लगाते हुए इसके आवास पर पुलिस ने छापेमारी की और इसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस को उस स्थान से काफी मात्रा में पम्पलेट बरामद किया है।
