वाराणसी। लॉकडाउन में फंसे दूसरे शहरों से लोग किसी न किसी तरह अपने घर पहुंचने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से एक युवक लॉकडाउन के दौरान अपने गांव पहुंचा लेकिन उसके घर वालों ने उसे घर में आने नहीं दिया।
बता दें कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थराकला गांव का रहने वाला युवक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर पहुंचा, जहां उसके घर वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और घर के बाहर ही रखा। ये युवक अपने काम के सिलसिले में दिल्ली आता-जाता रहा है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए उसके घर वालों ने उसे घर में घुसने से मना कर दिया, जिस पर उस युवक ने अपने ननिहाल फोन कर इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद ननिहाल वाले उसे अपने साथ नरपतपुर ले आएं।
वहीं जब इस बात की खबर अगल-बगल लोगों को हुई तो वो इस पर आपति जताने लगे। युवक के ननिहाल वालों का कहना है कि युवक की जांच हो चुकी है और वो सही है। मगर वहीं गांव वाले जांच की बात को सच नहीं मानते हुए युवक की दुबारा जांच की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं गांव वालों ने इस बात की शिकायत गांव के प्रधान और स्थानीय पुलिस से भी की है।
