वाराणसी। यूपी सरकार द्वारा 15 अप्रैल तक हॉट स्पॉट एरिया को सभी 15 जिलों के डीएम को पूरी तरह सील करने का आदेश जारी किया है । वहीं डीएम ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अभी तक जैसे लॉकडाउन की प्रक्रिया जारी थी वो वैसे ही जारी रहेगी। वाराणसी के चार जगह जो हॉट स्पॉट चिन्हित हुए हैं वो पूरी तरह सील रहेंगे। रोजाना एक घंटे की ढील दी जाएगी। मदनपुरा, लोहता, बजरडीहा और गंगापुर को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
बता दें कि डीएम ने अपने बयान में बोला है किशासन के द्वारा कोई भी पूरी तरह कोई जिला सील करने के नए आदेश नही हैं। हर जिले में कोरोना पॉजिटिव केस के एरिया चिन्हित किये जाने हैं जिन्हें हॉट स्पॉट बोला जाएगा। केवल उन हॉट स्पॉट की ही सीलिंग होनी है। जिले तो पहले से ही सभी लॉक डाउन हैं।
यह कार्यवाही वारणासी में 4 दिन से ही चल रही है। जिन जिलों में ये हॉटस्पॉट चिन्हित कर एरिया वाइज सीलिंग नही की जा रहीं थी वही के लिए नए निर्देश हुए हैं।वाराणसी में डिस्ट्रिक्ट लॉक डाउन और हॉटस्पॉट लॉक डाउन दोनो व्यवस्था शासन के कहने से पहले ही लागू की गई हैं।
