ब्यूरो डेस्क। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस पॉजीटिव मिलने के बाद से लखनऊ सहित राजनीति गलियारे में हलचलों का दौर जारी है, वहीं कनिका की पार्टी में राजस्थान की वसुंधरा राजे भी शामिल थी उनकी जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी वहीं अब वसुंधरा राजे की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि बीते रविवार कनिका लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी में शामिल हुई थी, जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर, कई दिग्गज न नेताओं सहित नामी-गिरामी लोग शामिल हुए थे। कनिका के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने अपनी जांच करवानी शुरू कर दी है। जिसमें 28 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है जो उस पार्टी का हिस्सा बने थे।
