वाराणसी। शहर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए डीएम ने मंगलवार को सचल वार्ड फ्लू क्लीनिक के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से रवाना किया। शहर में इस प्रकार के 45 सचल फ्लू क्लीनिक अपनी सेवाएं देगें जो पूर्व से निर्धारित वार्ड में सार्वजनिक स्थलों पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। प्रत्येक सचल दल में 01 चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, औषधियॉ तथा चिकित्सकीय सामग्री भी होगी। कोरोना संदिग्ध मरीजों की जॉच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर, वाराणसी में सैम्पल कलेक्शन की व्यवस्था की गयी है।
डीएम ने इस सुविधा के बारे बताते हुए कहा कि लॉकडाउन में सर्दी, जुकाम, बुखार, सॉस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य बीमारियों के मरीजों के अलावा हृदय रोग, टीबी, किडनी रोग, कैंसर रोग, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, अस्थमा एवं अन्य गम्भीर बीमारियां से पीडि़त मरीज जिनका पहले से उपचार चल रहा है और वो अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनकी सुविधा को देखते हुए उनके वार्डो में ही चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने के लिये सचल वार्ड फ्लू क्लीनिक की सेवा शुरू की गयी है।
वहीं दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सचल विलेज फ्लू क्लीनिक संचालित की जायेगी। प्रत्येक ब्लाक में 4 सचल विलेज फ्लू क्लीनिक, इस प्रकार 8 ब्लाकों में कुल 32 सचल विलेज फ्लू क्लीनिक संचालित किये जायेंगे, जिसमें चिकित्सक के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ औषधियॉ तथा चिकित्सकीय सामग्री मौजूद रहेगी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचार वाहनों से प्रचार कर इसके बारे में जनसमुदाय को जानकारी भी दी जायेगी। उन्होने क्षेत्रीय पार्षद, ग्राम प्रधान, नागरिक सुरक्षा के वार्डन, ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्रीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सकीय सेवा प्रदान कराने एवं कोरोना संदिग्ध मरीजों की जंच कराने में आगे आयें।
