नई दिल्ली। सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में पिछले 100 दिन से चल रहे धरने को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर लोगों से अपील किया कि धरना स्थल को खाली करें। शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट हटाए गए। इस दौरान मौके पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भारी संख्या में मौजूद हैं।
बता दें कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है उसको देखते हुए प्रदर्शनस्थल को खाली करने का निर्णय लिया। जिसके बाद मंगलवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर टेंट को हटा दिया और लोगों किया कि सभी अपने घर जाएं।
गौरतलब है कि पूरी दिल्ली में धारा-144 लगा दी गई है और सातों जिलों को लॉकडाउन किया गया है। इससे पहले रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। इसका शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने भी समर्थन किया था और उस दिन सांकेतिक धरना चला था। वहीं सोमवार की रात से दिल्ली की सीमा को भी सील कर दिया गया है।
