नई दिल्ली। देश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है और उसके आकड़ों में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं आपको बताते चलें कि इस समय देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोना मुक्त हो गए हैं जिसमें अरुण अरुणाचल प्रदेश मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले जरूर सामने आए थे लेकिन अब वहां एक भी मामला पॉजिटिव नहीं है। जो भी मरीज थे वो ठीक होकर घर जा चुके हैं।
वहीं इसके अलावा पांच ऐसे भी केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें अभी तक कोई भी कोरोना का केस नहीं मिला है और वो है नागालैंड ,सिक्किम ,दमन दीव ,दादर एवं नागर हवेली और लक्ष्यद्वीप शामिल है अगर अन्य राज्यों की बात करें तो भारत के करीब 7 राज्यों से अब तक 79% कोरोना के मामले हैं जबकि सबसे ज्यादा मामले वाले तीन राज्य से करीब 48% मामले हैं।
बता दें कि कोरोना के संक्रमण का कहर भारत में लगातार जारी है लॉक डाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है।ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है।
