लखनऊ। देश में कोरोना का रफ्तार तेज़ी से बढ़ रहा है तो वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 का ग्राफ तेज़ी से ऊपर की तरफ जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में आगरा के बाद लखनऊ शहर इस समय यूपी का दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते चार दिनों में लखनऊ में 120 कोरोना के नए केस सामने आये हैं।
गौरतलब है बीते बुधवार को लखनऊ में 31 नए केस मिलने की खबर आयी थी, वहीं अगले दो दिनों में 35 केस सामने आये हैं। आज लखनऊ में रिकॉर्डतोड़ 54 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि काफी गंभीर बात है। लखनऊ में इसी के साथ 160 कोरोना मरीज हो गए हैं।
वहीं यूपी के आगरा में इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा 196 पॉजिटिव केस मिले हैं। यानि आगरा यूपी का पहला सबसे ज्यादा संक्रमित शहर है तो वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ शहर है।
