नई दिल्ली। जिस तरह से पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं दिल्ली से एक राहत भरी खबर आ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में नहीं मिला है।
बता दें कि दिल्ली में भी लॉकडाउन किया गया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी मरीज अभी तक नहीं मिला है। जो कि बड़ी राहत भरी खबर है। वहीं आज रात पीएम मोदी जनता को सम्बोधित करने वाले हैं।
नेशनल विजन बार-बार सभी से अपील कर रहा है की यदि कुरौना को भगाना है तो जनता को लॉक डाउन का पालन करना बहुत जरूरी है ताकि इस बड़ी महामारी से भारत को निजात मिल सके इसके लिए जरूरी है कि हर कोई अपने अपने घरों में रहे साथ ही स्वच्छता और सावधानी बरतें।
