लखनऊ। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के सीएम योगी को पत्र लिखकर कुछ बातों विशेष ध्यान देने की बात कही है। प्रियंका ने अपने लिखे पत्र में सिलसिलेवार बातों का जिक्र करते हुए सीएम योगी से अनुरोध किया है कि वो इनसब बातों पर अपना ध्यान ले जाएं और उसके लिए जरूरी कदम उठायें। पढ़िए उन्होंने अपने लिखे पत्र में किन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देने को सीएम योगी को कहा है –
बता दें कि देश इन दिनों कोरोना का दंश झेल रहा है। कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी को एक पत्र जिसमें कुछ बिंदुओं पर पहल करने की बात की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि यूपी की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए कोरोना के टेस्टिंग को बढ़ाने की जरुरत है। टेस्टिंग की गति को तेज़ करना बहुत जरुरी है। इस समय यूपी की जनसँख्या लगभग 23 करोड़ के आसपास है और अब सिर्फ 7000 लोगों की ही टेस्टिंग हो पाई है।
वहीं उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में युद्ध स्तर पर काम हुआ और 9 दिनों के भीतर 24 लाख लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा जांच करके संक्रमितों की पहचान कर इलाज किया गया और वहां सभी पॉजिटिव केस निगेटिव होकर घर चले गए। प्रियंका ने कहा अगर कोरोना को हराना है तो तेज़ रफ्तार में टेस्टिंग करने का काम करना होगा तभी कोरोना का यूपी से खात्मा संभव है।
