नई दिल्ली। कोरोना का कहर जारी है। वहीं कोरोना संक्रमित आगरा के एक पत्रकार की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से सभी पत्रकारों के लिए बीमा कवर की घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने आगरा में एक पत्रकार की मौत पर दुख जताते हुए यह मांग रखी है।
बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना वायरस की चपेट में आए आगरा के एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा। भावपूर्ण श्रद्धांजलि…। उनके परिजनों और पत्रकार जगत के मित्रों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं।’
उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार जन संकट के इस समय में खुद को जोखिम में डाल कर हम तक सूचनाएं पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकार के परिवार के लिए आर्थिक सहायता और सभी पत्रकारों के लिए बीमा कवर की घोषणा करनी चाहिए।
