नई दिल्ली। देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों में हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। अब तक देश में 7400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 239 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वहीं आज पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हर जिलों का हाल लिया। लगभग साढ़े तीन घंटे चले इस मीटिंग के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले को सही बताया।
बता दें कि देश में कोरोना के संकट के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। वहीं पीएम मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी राज्यों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की मांग की। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सिफारिश की। सबका मानना है कि लॉकडाउन बढ़ाना देशहित में है।
वहीं कयास लगाया जा रहा है की लॉकडाउन को लेकर आज रात पीएम मोदी देश को संबोधित भी कर सकते हैं और लॉकडाउन को लेकर कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।
