वाराणसी। आज जहां वाराणसी से राहत भरी खबर आई जिसमें दीन दयाल अस्पताल में तीन कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट निगेटिव आया वहीं वाराणसी जोन के अंतर्गत गाज़ीपुर से जहां 5 में से 3 निगेटिव हो गए हैं, जिसमें आज एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं जौनपुर से 4 में से 3 का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गया है।
आपको बता दें गाज़ीपुर के कोरोना निगेटिव हुए मरीजों में 28 वर्षीय युवक जो कि सहारनपुर का रहने वाला है, 24 वर्षीय सहारनपुर का रहने वाला है और 28 वर्षीय युवक देहरादून के डुंगवाला का रहने वाला है। वहीँ जौनपुर के ठीक हुए मरीजों में से 21 वर्षीय युवक जोकि बांग्लादेश का रहने वाला है, 68 वर्षीय बुजुर्ग जोकि नोयाताली झारखंड, तीसरा 20 वर्षीय युवक देवरिया बदलापुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस तरह वाराणसी के अस्पताल में चल रहे इलाज में एक जौनपुर जनपद, 3 गाजीपुर जनपद और 6 वाराणसी जनपद के मरीज हैं। जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज पंडित दीन दयाल अस्पताल में चल रहा है और एक को बीएचयू में भर्ती कराया गया है।
