ब्यूरो रिपोर्ट। पूरी दुनिया के लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। समय-समय पर फेसबुक अपने मैसेंजर और सोशल साइट्स पर कुछ न कुछ नया फीचर जोड़ता रहा है। एक बार फिर फेसबुक ने एक नए रिएक्शन को जोड़ा है और वो रिएक्शन है ‘केयर’। हालांकि मौजूदा समय में फेसबुक पर छह रिऐक्शंस लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ उपयोग करने को मिलते हैं, वहीं अब केयर रिएक्शन भी अगले हफ्ते से फेसबुक में जुड़ जायेगा।
बता दें कि फेसबुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि नए केयर रिऐक्शन का रोलआउट अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा और इस रिऐक्शन को पोस्ट्स, कॉमेंट्स, इमेजिस, वीडियोज़ और बाकी कंटेंट पर रिऐक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें एक हार्ट को हग करता हुआ इमोजी दिखेगा। यह रिऐक्शन यूजर्स को फेसबुक पर लव और हाहा रिऐक्शन के बीच में नजर आ सकता है।
इस रिएक्शन को कोरोना को देखते हुए फेसबुक ने इजाद है ताकि कोरोनो जैसी खबरों पर आप इस रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकें। अगले सप्ताह से ये फेसबुक बाकी रिएक्शन के बीच दिखाई पड़ सकता है। ये रिएक्शन लव और हाहा के बीच यूजर्स को दिखाई देने की संभावना फेसबुक ने जताई है। सभी फेसबुक यूजर्स को इस रिएक्शन का बेसब्री से इंतज़ार है अब देखना यहां पर यह दिलचस्प होगा कि इस रिएक्शन का लोग कितना इस्तेमाल अपने पोस्ट पर करते हैं।
