ब्यूरो रिपोर्ट। कोरोना का कहर लगातार जारी है और लोग इससे बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हर कोई कोरोना से रिलेटेड खबरों को जानना, सुनना ही चाह रहा है। आज हम आपको एक लिंक बता रहे हैं, जिस पर क्लिक मात्र से दुनिया के किसी भी देश का कोरोना कहर का आंकड़ा आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर मिल जायेगा।
https://www.covidvisualizer.com/
नक्शे (Map) में किसी भी देश पर उंगली रखिए, touch करिए और उस देश का कॉरोना corona का ताजा समाचार पाइए।
