वाराणसी। कोरोना को कुछ हद तक रोकने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया, जिसका असर वाराणसी के सड़कों पर साफ़ दिख रहा, जहां रविवार को सुबह काशी की सड़कें खाली पड़ी हुई हैं, और लोग अपने-अपने घरों में ही हैं। तस्वीरों के द्वारा देखिये कि काशी की सड़कें कैसी खाली पड़ी हुई है।
महामारी का रूप धारण कर चुके चीन से विश्व भर में फैले कोरोना वायरस से संक्रमण की बचाव को लेकर ही पीएम मोदी की अपील पर पूरे यूपी में भी जनता कर्फ्यू का बड़ा असर दिख रहा है। वहीं वाराणसी में शनिवार रात से ही सन्नाटा पसर गया था और आज सुबह सड़कें वीरान पड़ी हैं। लोग घरों में हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के जतन में लगे हैं।
बता दें कि हर शहर तथा गांव में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। शनिवार की रात ही लोग जरूरत की समानों की खरीदारी करते नजर आये तो गुकानों पर भारी भीड़ भी देखने को मिली। गौरतलब है कि शनिवार की रात ही कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति दीनदयाल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुआ है जिसका इलाज चल रहा है। नेशनल विजन की वाराणसी जनता से अपील है कि सभी लोग सावधानी बरतें क्योंकि सावधानी है तो आप सुरक्षित हैं।
