लखनऊ। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोना वायरस पॉजीटिव मिलने के बाद राजनीति गलियारे सहित आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते रविवार कनिका लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी में शामिल हुई थी, जिसमें लखनऊ के तमाम बड़े अफसर और कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। उस पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित जितिन प्रसाद जस्टिस संजय मिश्रा आदि शामिल हुए थे। ताजा जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने कल अपने आपको आइसोलेट कराया था। जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
बता दें कि कनिका कपूर की लखनऊ पार्टी में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में थे। उन्होंने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन वार्ड का जायजा लिया था। इसके बाद कलेक्ट्रेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें करीब 50 से ज्यादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पत्रकार शामिल हुए थे। जिसके बाद से हड़कंप मच गया था और सभी अपनी जांच करने के लिए खुद ही पहुंच गए थे।
