वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के लॉक डाउन में फंसे लोगों को रविवार10 मई प्रातः 8 से 9 बजे तक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, चौकाघाट, के खेल मैदान से उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों द्वारा निशुल्क अपने अपने जनपद भेजा जाएगा।
बता दें कि इन सबको अपना आइडेंटिटी कार्ड लाना आवश्यक होगा। दूसरे जनपद के आइडेंटिटी कार्ड के बिना किसी को भी नहीं भेजा जाएगा और यदि ऐसा कोई वहां पहुंचा तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन कर चौका घाट तक आने की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह व्यवस्था वाराणसी से केवल एक बार, वन टाइम के लिए की जा रही है। इसके बाद जो बच जाएगा उसे अपने से व्यवस्था कर के जाना होगा।
