वाराणसी। कोरोना को देखते हुए सोशल मीडिया पर स्कूलों में अभी तीन महीने की फ़ीस माफ़ करने का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि डीएम और राज्य सरकार द्वारा ये आदेश जारी किया गया है कि सभी स्कूलों में तीन महीने का फीस माफ़ कर दिया गया है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। वाराणसी डीएम समेत अन्य जिलों के डीएम ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है जिसमें सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है।
बता दें कि कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद से ही बच्चों के पेरेंट्स को ये चिंता सताने लगी थी कि यदि बच्चों की फीस नहीं जमा होगी तो उनके नाम काट दिए जायेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर तीन महीने की फीस माफ़ करने का पोस्ट जारी होना शुरू हुआ और लोग उसको सच मान बैठे मगर ऐसा नहीं है।
नेशनल विज़न आपको बताना चाहता है कि वाराणसी समेत अन्य जिलों के डीएम ने इस बाबत एक पत्र जारी किया,जिसमें लिखा है की तीन महीने की फीस स्कूल आगे फीस में एडजस्ट कर लेगी उसके लिए स्कूल बकायदे फीस को लेकर चार्ट तैयार करेगी और सभी पेरेंट्स को भेजेगी। वहीं अभी किसी भी बच्चे का नाम भी स्कूल को नहीं काटने का आदेश दिया गया है।
