वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए प्रदेश शासन द्वारा वाराणसी जनपद को किए गए लॉकडाउन का पालन कराएं जाने को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार को पंचकोशी चौराहा पर अत्यधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने की जानकारी पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों का लॉकडाउन संबंध में पालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा है कि नागरिकों के दैनिक आवश्यकता से जुड़े वस्तुओ से संबंधित दुकानों के संबंध में दिए गए राहत का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगर निगम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों आगामी 3 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी बॉर्डर सील रहेंगे। केवल आवश्यक सुविधाओं से संबंधित ही वाहन चलेंगे। नगर क्षेत्र में भी आवश्यक सुविधाओं से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का संचालन बंद कराए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जन सामान्य से अपील भी की है कि आवश्यक सुविधाओं से संबंधित वस्तुएं वह पैदल ही अपने मोहल्ले में जाकर खरीदें और उसके बाद अपने घर में ही रहे। अपने मोहल्ले में भी लोग घूमते हुए न दिखे। जो नहीं मानेंगे उनके विरुद्ध धारा 151 के अंतर्गत कार्यवाही होगी।
सोमवार को पहाड़िया, सारनाथ, भेलूपुर जोन के विभिन्न स्थानों, प्रहलाद घाट, जैतपुरा, शिवपुर क्षेत्र के इंद्र पुर गांव के मौर्य बस्ती, गुप्ता बस्ती, इलियाना बस्ती, धोबियाना बस्ती व कोहराना बस्ती आदि में व्यापक साफ-सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाओं का स्प्रे साथ ही सैनिटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रामनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल नवलपुर बसही (परमानंदपुर) के कोरेंटिन सेंटर का निरीक्षण किया गया।
