वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इसको देखते हुए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। जिला प्रशासन ने व्यापारियों के सहयोग से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही प्रशासन ने यह अपील किया है कि लोग अपने घरों से ना निकले, उनके घर जरूरी सामान पहुंच जाएंगे।
लॉक डाउन होने के बाद जिले के लोगों में यह चिंता का विषय बना हुआ था कि जरूरी खानपान की सेवाएं उन तक कैसे पहुंचेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ मीटिंग करते हुए इसका हल निकाला है।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोग अपने घरों से ना निकले। उनके घर स्वतः ही डिलीवरी ब्वॉय सामान की डिलीवरी करने पहुंचेगा। गली-गली मोहल्लों-मोहल्लों तक सामान पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोगों को अपने घरों से बाहर निकले बिना ही जरूरी सामान मिल सके, जिसमें खाने-पीने की हर चीजें मौजूद हैं।
आवश्यक-वस्तुओं की मूल्य सूची जारी :
उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर जारी किए गए सूचना के अनुसार आलू का फुटकर दर 25 से 27,प्याज का 25 से 30, टमाटर 28 से ₹30 ,सेव 80 से ₹100 ,अंगूर 70 से ₹80, संतरा 40 से ₹50 प्रति किलो की दर से दर्शाया गया है। इसी तरह अरहर दाल 80 से85, चना दाल 55 से ₹58 ,मूंग दाल ₹105से 108, मसूर दाल 58 से ₹60,काली उरद ₹100, उड़द धोई ₹95 गेहूं ₹22 बताई गई है। आटा की कीमत ₹26 ,चावल मोटा ₹27 ,हल्दी ₹100, मिर्च ₹120, राजमा ₹100, चीनी₹38, गुड ₹40 प्रति किलो तथा सरसों तेल की कीमत ₹115 प्रति लीटर होने की जानकारी दी गई है।
