वाराणसी। कोरोना को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है तो वहीं इस बात का का फायदा कुछ दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच कर पैसे कमाने लगे हुए हैं। इसी के मद्देनजर डीएम और एसएसपी आम आदमी बनकर दुकानों पर पहुंचे जहां कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सुबह सुबह डीएम और एसएसपी सादे कपड़ों में पहुंचकर खरीदारी करनेलगे। दुकानदार डीएम-एसएसपी को नहीं पहचान पाए और ज्यादा मूल्यों सामानों बिक्री करते पाए गए,जिसके बाद उन दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
अधिकारियो के अनुसार इस आपदा काल मे जब लोग एक दूसरे की यथा सम्भव मदद के लिए आगे आ रहे है तब इस तरह का कृत्य बहुत ही आपत्तिजनक है और आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जाएगा।
