वाराणसी। वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले इलाकों में डीएम ने कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है। दरअसल वाराणसी में कोरोना के 5 मरीजों की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वही वाराणसी में कोरोना एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है।वाराणसी के चार इलाकों मदनपुरा ,लोहता, गंगापुर और बजरडीहा इलाको में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि वाराणसी के मदनपुरा, लोहता, गंगापुर और बजरडीहा इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को घरों से निकलने की मनाही है। जिले में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन ने इन चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना से पहली मौत के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर चारों इलाकों को सील कर दिया गया है।
